मोबाईल चोर गेंग ओर  खरीददार दुकान वालों सहित आठ आरोपियो को गिरफ्तार

इंदौर।क्राइम ब्रांच इंदौर ने मोबाईल चोर गेंग ओर  खरीददार दुकान वालों सहित आठ आरोपियो को गिरफ्तार किया।आरोपी भीडभाड व सुनसान इलाकों मे समूह के रूप मे चोरी, छीना-झपटी के मोबाईल उड़ाते थे।आरोपियों से कुल  124 मोबाईल हैंडसेट बरामद" alt="" aria-hidden="true" /> हुए।साथ ही मोबाईल का लाॅक तोड़ने व आईएमईआई चेंज करने के संबध मे 2 आरोपीयों से 2 लेपटाप व कई साॅफ्टवेयर टूल भी  बरामद किये।


  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री विवेक शर्मा व्दारा इन्दौर शहर मे चोरी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश इन्दौर पुलिस को दिए गए थे। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच व उनकी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।


  इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व्दारा शहर मे राह चलते भीड भाड वाले स्थानों व बाजारों एवं सुनसान ईलाकों से राहगीरों से मोबाईल हैंडसेट चोरी तथा छीनाझपटी करने वाले संदिग्धों के संबध मे आसूचना संकलित की गई तब टीम को यह ज्ञात हुआ थाना-एम.जी. रोड क्षेत्रांतर्गत चिमनबाग ग्रांउड पर 03 व्यक्ति चोरी के मोबाईलों की खरीद फरोक्त कर रहे है। ज्ञात सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तलाष करते हुये तीन आरोपियों (1) दीपक पिता संतोष दागवानी जाति बलाई उम्र-24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पास अहीरखेडी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर (2) विजय पिता राजाराम भालसे जाति बलाई उम्र-21 वर्ष निवासी-अहीरखेडी, शिवशक्ति धाम के पीछे थाना-व्दारकापुरी, जिला इन्दौर (3) विनोद पिता संजीव मंसारे उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर झोपडपट्टी 32-बी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर को पकड़ा। जिनके पास से बरामद मोबाईल हैंडसेट के संबध मे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला ना ही उनके बिल तथा अन्य दस्तावेज मिले। वैध स्वामित्व के दस्वतावेज प्रस्तुत नही करने पर चोरी व अन्य अपराधों के संदेह मे विभिन्न कंपनियों के कुल 55 नग मोबाईल हैंडसेट जप्त किए गए उक्त बदमाशों से पूछताछ करने पर अपराध में शामिल चोरी के मोबाईल खरीदने व साफ्टवेयर लाॅक तोड़ने व आईएमईआई नंबर बदलने की घटनाओं का खुलासा किया गया।