चम्बल कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश

चम्बल कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश
भिण्ड, ब्यूरो। मार्च माह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही कक्षा 1॰वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल नहीं होना चाहिए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर शासन द्वारा प्रतिबंधित, अनुचित सामग्री का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह निर्देश चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चम्बल संभाग के भिण्ड, श्योपुर और मुरैना कलेक्टरों को दिए हैं।   
 उन्होंने कहा है कि औचक निरीक्षण के लिये उडनदस्ते दल गठित किए जाएं। परीक्षा के पूर्व सभी कलेक्टर अपने स्तर से बैठकें आयोजित करें तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जांच दलों द्वारा शासकीय विद्यालयों में जांच की जा रही है कि नहीं, सभी शिक्षक विद्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचते है या नहीं। स्कूल में सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही है या नहीं, ऐसे छात्र-छात्राएं जो पढने में कमजोर है, उन पर विशेष ध्यान अवश्य दिया जा रहा है कि नहीं, इसकी भी मॉनीटरिंग होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2॰2॰ में सम्पन्न होने वाली कक्षा 1॰वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री व नकल सामग्री के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध होना आवश्यक है।