चेन चुराते रंगे हाथ पकड़ी गई
चेन चुराते रंगे हाथ पकड़ी ग

 


इंदौर।थाना गाँधीनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुऐ महिला को चैन चुराते वक्त रंगे हाथो गिरफ्तार किया।         भागवत कथा के बड़े आयोजन को देखते हुऐ थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस व्दारा पुरे कार्यक्रम को सेक्टर मे तथा टीमो मे बांटकर थाना गांधी नगर पुलिस की व्यवस्था लगाई । उक्त टीमो व्दारा लगातार तत्परता के साथ कार्यक्रम मे आने वाले संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी । दिनांक 13/1/2020 को भागवत कथा खत्म होने के बाद बड़ी संख्या मे महिलाऐ घर जाने के लिये गौमटगिरी चौराहे पर सिटी बस व मैजिक का इंतजार कर रही थी उसी दौरान थाना प्रभारी गांधी नगर संजय सिह बैस, सउनि आर.एस.मीणा, सउनि सिकरवार, आर. बृजेन्द्र , आऱ. सुनिल, म.आर. राखी व म.आर. करिश्मा चौराहे पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे तभी गांधी नगर पुलिस ने एक महिला को साढ़े तीन तौला सोने की चैन चुराते पकड़ा गया जिससे मौके पर नाम पता पुछते पुष्पा बाई पति भीमा मराठा निवासी भीमा नगर थाना राजेन्द्र नगर का होना बताया । महिला आरोपीया पुष्पा बाई को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाये जिससे अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे पुछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गाँधी नगर संजय सिह बैस सउनि आर.एस.मीणा, सउनि सिकरवार, आर. बृजेन्द्र , आऱ. सुनिल, म.आर. राखी व म.आर. करिश्मा  की उल्लेखनीय भुमिका रही ।