" alt="" aria-hidden="true" />
दनकौर ÷आज दिनांक 28 नवम्बर को किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में 28 वे दिन भी जारी रहा संगठन के मीडिया प्रभारी कृष्ण बैसला समसपुर ने बताया की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजे तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर अछेजा बुजुर्ग में पिछले 27 दिन से धरनारत है किसानो ने यमुना प्राधिकरण सैक्टर 18 के सभी निमार्ण कार्य बंद करा रखे हैं आज 27 दिन बीत जाने के बाद भी धरने पर बैठे किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है धरनारत किसानों में प्राधिकरण के तानाशाही रवैया के खिलाफ भारी रोष है इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,देशराज नागर,सुरेश नंमबरदार,हेमराज सिंह,पीतम सिंह,,सुभाष रीलखा,ओमप्रकाश,हुकम सिंह,सुरेश नम्बरदार ,अजीपाल सिंह ,सुमित चपरगढ सुखवीर, महरचंद ,राजेन्द्र सिह ,मा इंद्रपाल,ओमबीर नागर, तौहीद खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ का अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरना आज 28 वे दिन भी जारी रहा।